भारतीय स्टेट बैंक आंचलिक कार्यालय द्वारा सेवाभारती को सामाजिक बैंकिंग के अंतर्गत लाडली बसेरा की कन्याओं के लिए स्कूल बस प्रदान की गई | इस अवसर पर भारतीय स्टेट बैंक के वृत्त प्रमुख श्री चन्द्रशेखर शर्मा मुख्य महाप्रबंधक, श्री हरे राम सिंह उपमहाप्रबंधक, श्री विवेकानंद गिरि क्षेत्रीय प्रबंधक क्षेत्र 1 एवं सेवाभारती के श्री विनय पाण्डेय, श्री दामोदर दुबे, सुधाकर वैद्य, संदीप पाठक आदि उपस्थित रहे |
Share With: