
स्वामी विवेकानंद आवासीय विद्यालय 6-14 वर्ष आयु वर्ग के उन बालकों के लिए प्रारंभ किया है जिनके माता-पिता नही है तथा जो निराश्रित अवस्था में होटल, ढाबे, रेल्वे स्टेषन, बस स्टेण्ड आदि में रहकर जीवन यापन कर रहे हैं।
इस प्रकल्प का प्रारंभ दिनांक 25.12.2011 को किया गया जिसमें निम्न श्रेणी की बालिकाओं को प्रवेष दिया गया है। वर्तमान में 54 (दिनांक 23.09.2016 की स्थिति) बालिकाएं बालगृह में निवासरत हैं।
भय, शोषण, कर्ज जाल, आर्थिक विषमता, व्यसन ग्रस्तता, अशिक्षा व बेरोजगारी वे मुद्दे हैं, जिनसे वंचित वर्ग पीड़ित हैं । वंचित वर्ग में मुख्यतः वे लोग सम्मिलित हैं, जिन्होंने राष्ट्र, समाज व संस्कृति की रक्षा के लिये विदेशी आक्रांताओं मुगलों व अंग्रेजों के साथ तेजस्वी संघर्ष किया । इन सभी का गौरवशाली इतिहास है, 800 वर्षों के लंबे संघर्ष में सिर कटाना तो मंजूर किया, किन्तु सिर झुकाना मंजूर न