सेवाश्रय भवन निर्माण
- Objective : सेवा भारती जबलपुर के विभिन्न प्रकल्पों के एकीकृत सञ्चालन हेतु भवन निर्माण हेतु धन संग्रह
- Ukhri Road, Jabalpur,Madhya Pradesh
संस्था द्वारा किए जा रहे सेवाकार्य के स्थापित्व एवं सुदृढ़ीकरण के लिए आप सभी नागारिको के सहयोग से दिनांक 24/02/2013 को जबलपुर विकास प्राधिकरण के योजना क्रमांक 14 मे अनाथालय के लिए आरक्षित 1000 वर्गमीटर के भूखंड की राजिस्ट्री इस संस्थान के नाम पर संपनं हुई। इस कार्य में रू. 38,43,620/- की राशि व्यय हुई। इस भूखंड पर रू. 2 करोड़ 40 लाख की अनुमानित लागत का चार तलों में कुल 12 हजार वर्गफीट का भवन निर्माण प्रस्तावित है। इस भवन मे सेवाभारती जबलपुर द्वारा अनाथ एवं शाला त्यागी बालकों के लिए प्रांरभ मातृछाया, गरूकुल एवं लाडली बसेरा जैसे प्रकल्पों का संचालन किया जावेगा ।
समाज से अपील
स्मृति कक्ष
कई सेवाभावी, माता-पिता की स्मृतियों को संरक्षित करने के साथ में, समाज में अपना योगदान देने का एक शुभ संकल्प अपने हृदयों में धारण करते हैं। ऐसे सभी सेवाभावियों की संकल्प पूर्ति हेतु,यह शुभ अवसर प्राप्त हुआ है। प्रस्तावित भवन में लगभग 300 वर्गफीट के 32 कक्षों का निमार्ण किया जाना है । कोई भी दानदाता कक्ष की लागत रू.5 लाख दान में देकर अपने प्रियजन की समृति में उस कक्ष का नामकरण कर सकता है। कक्ष के सामने दानदाता द्वारा निर्धारित नाम की स्मृति पटटिका लगाई जावेगी।
स्वर्णिम स्मृति फलक
समाज में कल्याणकारी कार्यो हेतु, दान देने की प्रवृत्ति को प्रोत्साहित करने हेतु,10 हजार या उससे अधिक की राशि दान देने वालों के नामों की स्मृति को भवन परिसर में स्वर्णिम स्मृति फलक में संजोग जावेगा ।
आत्मार्पण यजमान
मातृछाया भवन निर्माण का कार्य, एक यज्ञ की तरह है जिसमें अधिकतम लोगों की सहभागिता सुनिश्चित करने हेतु संस्था द्वारा निर्माण पूर्ण होने पर बृहत आत्मार्पण कार्यक्रम आयोजित किया जावेगा। जिसमें ऐसे सभी दानदाता दम्पत्तियों को कार्यक्रम में यजमान बनने का अवसर प्राप्त होगा जिन्होने भवन निर्माण हेतु कम से कम 1 वर्गफुट निर्माण की लागत (रूपया 17000/वर्गफीट) दान स्वरूप दी हो।
अत: आपसे अनुरोध है कि इस विराट यज्ञ कार्य में अपने संकल्प के अनुसार आहुति प्रदान कर, अपने सपनों के सेवाभवन को साकार करने का आत्मगौर, अनुभूत करने का लक्ष्य प्राप्त करें।