लाडली बसेरा
- Objective : 6-18 वर्ष की विभिन्न श्रेणियों में वंचित वर्ग की बालिकाओं के देखरेख, संरक्षण एवं शिक्षण की व्यवस्था
- घडी चौक के पास, आईटीआई के पीछे विजय नगर, जबलपुर ,Madhya Pradesh
इस प्रकल्प में निम्न श्रेणी की बालिकाओं को प्रवेश दिया जाता है-
1. माता-पिता विहीन बालिकाएं
2. एकल माता अथवा पिता जो बालिका का भरण पोषण में असमर्थ थे।
3. माता-पिता जो सामाजिक एवं आर्थिक रूप से अक्षम हैं की बालिकाएं।
4. जेल में बंदी माता/पिता की बालिकाएं।
वर्तमान में 51 बालिकाएं बालगृह में निवासरत हैं। जिसके लिए रहने, खाने तथा शिक्षा-दीक्षा की व्यवस्था संचालित की जा रही है।
इस प्रकल्प को मध्यप्रदेश शासन महिला एवं बाल विकास विभाग भोपाल के आदेश क्रमांक 3232/2539/2015/50-2 भोपाल दिनांक 18/11/2015 द्वारा बालिका गृह की मान्यता प्रदान की गई।
संस्था द्वारा संचालित बालिका गृह लाडली बसेरा की बालिकाओं के शैक्षिक, मानसिक, भावनात्मक एवं शारीरिक विकास हेतु स्कूल शिक्षा के अतिरिक्त अन्य गतिविधियाॅ एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित की जाती है। मानसिक एवं भावनात्मक विकास के अंतर्गत बालिकाओं में समाजीकरण एवं व्यवहारात्मक परिवर्तन को विशेष रूप से ध्यान में रखते हुए कार्यक्रमों की योजना तैयार की जाती है।