गुरुकुल
- Objective : 6-14 वर्ष आयु वर्ग के ऐसे बालक जिनके माता-पिता नही है तथा जो निराश्रित अवस्था में होटल, ढाबे, रेल्वे स्टेशन, बस स्टेण्ड आदि में रहकर जीवन यापन कर रहे हैं, के देखरेख एवं शिक्षण की व्यवस्था
- घडी चौक के पास, प्रजापिता ब्रह्मकुमारी केंद्र के बगल में विजय नगर, जबलपुर (मध्य प्रदेश),Madhya Pradesh
गुरुकुल आवासीय विद्यालय 6-14 वर्ष आयु वर्ग के उन बालकों के लिए प्रारंभ किया है जिनके माता-पिता नही है, अथवा एकल अभिभावक हैं तथा जो निराश्रित अवस्था में होटल, ढाबे, रेल्वे स्टेशन, बस स्टेण्ड आदि में रहकर जीवन यापन कर रहे हैं।
सेवा भारती जबलपुर के इस प्रकल्प में 6 से 14 वर्ष के 100 बच्चों को प्रवेशित करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। वर्तमान में इस आयु वर्ग के 96 बच्चे इस केंद्र में रहकर शिक्षा प्राप्त करने के साथ साथ अपना सर्वांगीण विकास कर रहे हैं। इनके रहने खाने, शिक्षण, गणवेश तथा अन्य आवश्यकताओं की पूर्ति सेवाभारती जबलपुर द्वारा की जा रही है।
इस प्रकल्प को वर्तमान में सर्वशिक्षा अभियान के अंतर्गत आंषिक वित्तीय समर्थन प्राप्त हुआ है।