सामाजिक समरसता
- Objective : 1. वंचित वर्ग को भय, शोषण, कर्ज जाल से मुक्ति हेतु निःशुल्क विधिक सहायता । 2. वंचित वर्ग को व्यसन मुक्ति हेतु विश्वास अर्जन के पश्चात् परामर्श व चिकित्सा सहायता केन्द्र । 3. वंचित वर्ग के कमजोर छात्रों हेतु निःशुल्क कोचिंग कक्षा । 4. वंचित वर्ग के मेधावी छात्रों की उच्च शिक्षा हेतु आवश्यक सहायता । 5. व्यवसायिक प्रशिक्षण/हाथ का हुनर । 6. वंचित वर्ग को विभिन्न शासकीय योजनाओं की जानकारी व उनका लाभ उठाने हेतु आवश्यक मार्गदर्शन । 7. हम सब एक हैं, की भावना को बल देने हेतु आवश्यक संस्कार व कार्यक्रम । 8. उद्यमशीलता का विकास ।
- ???? ????? , ??????? ???, ??? ??? ?? ??? ???? ??? ??????,Madhya Pradesh
भय, शोषण, कर्ज जाल, आर्थिक विषमता, व्यसन ग्रस्तता, अशिक्षा व बेरोजगारी वे मुद्दे हैं, जिनसे वंचित वर्ग पीड़ित हैं । वंचित वर्ग में मुख्यतः वे लोग सम्मिलित हैं, जिन्होंने राष्ट्र, समाज व संस्कृति की रक्षा के लिये विदेशी आक्रांताओं मुगलों व अंग्रेजों के साथ तेजस्वी संघर्ष किया । इन सभी का गौरवशाली इतिहास है, 800 वर्षों के लंबे संघर्ष में सिर कटाना तो मंजूर किया, किन्तु सिर झुकाना मंजूर नहीं किया । इस लंबे संघर्ष में, अंतिम प्रहार अंग्रेजों ने 1865 के फारेस्ट एक्ट के रूप में किया और हमारे समाज का बड़ा हिस्सा अपनी आजीविका के अधिकार से हाथ धो बैठा। 800 वर्ष के घावों को भरने का प्रारंभ 1947 में, आजादी प्राप्त होने के बाद प्रारंभ हुआ किन्तु घाव बहुत गहरे हैं, जिनके भरने में अधिक प्रयासों की आवश्यकता है। अतः इस वंचित वर्ग के उन्नयन हेतु संस्था द्वारा, अम्बेडकर हेल्प लाइन प्रारम्भ किया गया है
आंबेडकर हेल्पलाइन की गतिविधियाँ -
रोजगार -
- 18 से 26 वर्ष के कक्षा 10वीं उत्तीर्ण, वे युवक जो जबलपुर से बाहर प्राइवेट कंपनियों में कार्य करने हेतु तैयार है उनके लिए प्लेसमेंट एजेंसी की सहायता से रोजगार उपलब्ध कराना।
- जो लोग जबलपुर से बाहर नहीं जाना चाहते है ऐसे 18 से 50 वर्ष की आयु के समस्त रोजगार के इच्छुक व्यक्तियों के लिए स्वरोजगार की व्यवस्था करना। जिसमें उनके द्वारा चयनित स्वरोजगार हेतु प्रशिक्षण, बैंक कर्ज, कच्चा माल, आवश्यक मशीनरी एवं तैयार उत्पाद की माकेर्टिंग में मार्गदर्शन एवं सहायता उपलब्ध कराना।
शिक्षा -
1. कमजोर छात्रों हेतु निःशुल्क कोचिंग कक्षा।
2. मेधावी छात्रों की उच्च शिक्षा हेतु आवश्यक सहायता।
3. प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी हेतु आवश्यक मार्गदर्शन एवं कोचिंग की व्यवस्था।
स्वास्थ्य -
1. उचित चिकित्सा हेतु निःशुल्क चिकित्सीय परामर्श।
2. जेनेरिक दवाओं को प्राप्त करने में सहयोग प्रदान करना।
3. विभिन्न शासकीय योजनाओं के अंतर्गत उपलब्ध चिकित्सा सुविधाओं का लाभ दिलाने में सहायता करना।
विधिक सहायता -
1. भय, शोषण, कर्ज जाल से मुक्ति हेतु निःशुल्क विधिक सहायता।
जीवन शैली -
1. व्यसन मुक्ति हेतु विश्वास अर्जन के पश्चात् परामर्श व चिकित्सा सहायता उपलब्ध कराना।
2. अपेक्षित स्तर का शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य प्राप्त कराने हेतु योगासन, प्राणायाम, खेलकूद, व्यायाम आदि की व्यवस्था करना।
3. हम सब एक हैं, की भावना को बल देने हेतु आवश्यक संस्कार व कार्यक्रम।
4. उद्यमशीलता का विकास।
व्यावसायिक दक्षता -
1. स्थानीय, प्रदेश एवं राष्ट्रीय स्तर के उद्योग बाजार में जिन कुशलताओं एवं दक्षताओं की मांग है उन कुशलताओं एवं दक्षताओं हेतु व्यवसायिक प्रशिक्षण/हाथ का हुनर उपलब्ध कराने में सहायता करना।